PUBG के इंडियन वर्जन Battlegrounds India की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही Battlegrounds Mobile India की धूम है। Krafton के ऐलान के मुताबिक Battlegrounds Mobile India गेम का Google Play Store पर 2 करोड़ से ज्यादा बार प्री-रजिस्ट्रेशन हुआ है। कंपनी ने गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 18 मई को की थी। गेम को ओपनिंग डे पर 76 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन हासिल हुये थे। वहीं दो हफ्तों में 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिले हैं।
Battlegrounds India की कब होगी लॉन्चिंग
Battlegrounds Mobile India को भारत में 18 जून 2021 को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस में गेम को लॉन्चिंग 10 जून 2021 बताई जा रही है। गेम की लॉन्चिंग डेट के इतर अब तक Battlegrounds Mobile India गेम का टीजर जारी किया जा चुका है, जिसमे PUBGB Mobile गेम को नये नाम के साथ पेश किया गया है। इमसें लेवल थ्री के बैग को दिखाया गया है, जो लुक्स में PUBG Mobile में मिलने वाले बैग की तरह नजर आ रहा है। यह किसी भी गेम के मोड़ में प्लेयर्स को मिलने वाला सबसे बड़ा बैकपैक है।कंपनी की तरफ से पहले ही कंफर्म कर दिया गया है कि इस गेम को 2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में नहीं खेला जा सकेगा। साथ ही यह गेम एंड्राइडड वर्जन 5.1.1 और उससे ज्यादा के वर्जन को सपोर्ट करेगा।
PUBG की लॉन्चिंग जल्द होगी लॉन्चिंग
बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर PUBG Mobile को भारत में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से PUBG Mobile गेम की कई बार भारत में लॉन्चिंग की कोशिश हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर से Battlegrounds India की लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही हैं। लेकिन लॉन्चिंग डेट को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है।