चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से बदसलूकी का मामला सामने आया है. सांसद की ओर से दी गई शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा.
उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की. आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से हुई बदसलूकी मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘किसी को किसी पर हाथ उठाने का हक नहीं है.’
हिमाचल में मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है. उनके साथ ये दुर्भाग्यपूर्ण वाकया चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ है. वह जब सिक्योरिटी चेकइन पर थीं तो CISF की कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मारा. CISF की जवान को हिरासत में लिया गया है.