आशीष पाठक
रायबरेली – डेस्टनी शूटिंग रेंज में एक सभा का गठन किया गया जिसमें सभी सदस्य की सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त से डेस्टनी शूटिंग रेंज को राजेंद्र शूटिंग स्पोर्ट एकेडमी के नाम से जाना जाएगा,जो कि जिला राइफल एसोसिएशन रायबरेली एवं उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन से मान्य है तथा जिला स्तर पर शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए राजेंद्र शूटिंग स्पोर्ट एकेडमी अपनी दो ग्रामीणों शूटिंग शाखाओं को जल्द स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिससे ग्रामीण के शूटिंग ( निशानेबाजी ) खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन व शूटिंग खेल में अपनी प्रतिभाओं को निखार कर उच्च स्तर पर खेल कर जिला व देश का नाम रौशन करने का अवसर मिल सके।