आखिर मुख्तार की जेल में मौत का राज सामने आ ही गया..

Scientific probe has completed on death row

मुख़्तार अंसारी की जेल में मौत होने के बाद परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया था।

लखनऊ : माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर अंततः खुलासा हो गया है. मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि विसरा जांच में कोई जहर नहीं मिला है. विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है.

इससे पहले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. हालांकि उसकी मौत की न्यायिक जांच चल रही है.

28 मार्च की देर रात बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल मेंजहर देने का आरोप लगाया था. इस मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की भी पुष्टि हुई है.

Related Articles

Back to top button