बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल साइट एक्स पर एक प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बसपा को ठीक से नहीं समझ पा रहा है. ऐसी स्थिति में अब आगे इनको सोच समझकर ही चुनाव में पार्टी के द्वारा मौका दिया जाएगा, जिससे कि पार्टी को भविष्य में इस तरह का भयंकर नुकसान न हो.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद बीएसपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. इस हार पर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने उन्होंने मुस्लिम समाज पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि अब वह भविष्य में सोच समझकर फैसला लेंगी.
चुनाव में हार क बाद मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”जैसा कि सर्वविदित है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हुआ आमचुनाव अब लगभग ढाई महीने के लंबे समय के बाद, आज चुनाव परिणाम के साथ अपने समापन पर है, जबकि हमारी पार्टी चुनाव आयोग से शुरू से ही यह मांग करती रही है कि चुनाव बहुत लम्बा नहीं खिंचना चाहिए, बल्कि आम लोगों के हितों के साथ-साथ, चुनाव ड्यूटी में लगने वाले लाखों सरकारी कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों आदि के व्यापक हित व सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव अधिक से अधिक तीन या चार चरणों में ही कराया जाना चाहिए था।”
रिपोर्ट- लक्ष्मी शंकर