Realme GT 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। फोन की मार्च में चीन में लॉन्चिंग हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द Realme GT 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि भारत से पहले Realme GT 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 3 जून को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि 3 जून को Realme की ग्लोबल 5G समिट है, जहां कई सारे 5G प्रोडक्ट को पेश किया जा सकता है।
संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT 5G स्मार्टफोन को दो ब्लू ग्लास और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अगर कीमत की बात करें, तो Realme GT 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 400 (करीब 5,700 रुपये) में पेश किया जा सकता है। साथ ही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR (करीब 35,700 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme GT 5G स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगी। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Snapdragon 888 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। Realme GT 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX682 का 64MP कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। Realme GT 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलेगा।