पूर्वोत्तर रेलवे करने जा रहा है 50 ट्रेनें निरस्त, ये है वजह। आप भी जानिए

NE Railway going to cancel these trains

Nbc digital 27 Aug 23

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे के द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट ओरिजिनेशन और शार्ट टर्मिनेशन करने का निर्णय लिया है. काम पूरा होने के बाद सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलने लगेगी

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने एक साथ 50 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. रेलवे के द्वारा एक साथ 50 ट्रेनों को निरस्त करने से यात्रियों में काफी परेशानी होने वाली है

कैंसिल हों रही है ये ट्रेन्स

इन ट्रेनों को किया निरस्त

1. छपरा से 13, 20, 27 सितम्बर और 04 एवं 11 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-09066 छपरा-सूरत क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

2. छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

3. पटना से 26 सितम्बर और 03 एवं 10 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

4. उदयपुर सिटी से 20, 27 सितम्बर और 04 एवं 11 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

5. पाटलिपुत्र से 22, 29 सितम्बर और 06 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

6. बक्सर से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 03649 बक्सर-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

7. बरौनी से 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर और 02, 05, 09, 12 एवं 16 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

8. अम्बाला कैंट से 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर और 03, 07, 10 एवं 14 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

9. बरौनी से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

10. गोंडिया से 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

11. सूरत से 11, 18, 25 सितम्बर और 02 एवं 09 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-09065 सूरत-छपरा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

12. कोलकाता से 31 अगस्त और 07, 14, 21, 28 सितम्बर व 05 एवं 12 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

13. गाजीपुर सिटी से 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर, और 06 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

14. लखनऊ जंक्शन से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

15. अहमदाबाद से 24 सितम्बर और 01 एवं 08 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

16. बनारस से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली गाड़ी संख्या-03650 बनारस-बक्सर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

17. दादर से 20, 22, 25, 27, 29 सितम्बर और 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

18. बलिया से 22, 24, 27, 29 सितम्बर और 01, 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

19. जालना से 20, 27 सितम्बर और 04 एवं 11 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या-07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

20.छपरा से 22, 29 सितम्बर और 06 एवं 13 अक्टूबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

.

Related Articles

Back to top button