मुम्बई इंडियन के खिलाफ आईपीएल मैच में यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से 9 विकेट से जीत दर्ज की। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके लगाए। इस शतक के साथ ही यशस्वी के नाम बेहद अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसे आसानी से राजस्थान की टीम ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच में शतकीय पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वहीं आईपीएल में यशस्वी का दूसरा शतक भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया है। यह शतक यशस्वी ने 22 वर्ष 116 दिन की आयु में लगाया है। मुंबई के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के बाद यशस्वी ने कहा कि मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं गेंद को कायदे से देखूं और क्रिकेटिंग शॉट खेलूं।
मैं राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और संगाकारा सर, संजू सैमसन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अवसर दिया। मैं प्रैक्टिस सेशन में अपनी सबकुछ देने की कोशिश करता हूं।
यशस्वी ने कहा कि मैं वो करने की कोशिश कर रहा जो मैं बेहतर करता हूं। कभी यह बेहतर नतीजे देता है और कभी निराशा होती है। मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचता। मैं सभी सीनियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया।
रवि, स्पोर्ट्स डेस्क