15अगस्त को देश के सैनिकों से जुड़ी फर्जी खबर चला दी
nbc digital ,15 Aug
सूचनाओं के प्रचार प्रसार में तकनीक के हस्तक्षेप के बाद बड़ा बदलाव आ चुका है। आज मीडिया समूहों में सबसे तेज़ होने की होड़ मची हुई है। इसी आपाधापी में कई बार समाचारों की दुनिया मे अर्थ का अनर्थ हो जाता हैं।
लेकिन अगर यह गलती किसी बड़े और स्थापित मीडिया समूह से हो जाए तो चर्चा का विषय बन जाता है।
मामला नाइजीरिया में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से जुड़ा है। दैनिक भास्कर समूह ने इसको भारतीय वायुसेना का हेलीकॉटर बता दिया, न सिर्फ बताया बल्कि कई भारतीय सैनिकों के शहीद होने की भी खबर चला दी।
इस खबर के बाद PIB की फैक्ट चेक टीम तुरंत हरकत में आ गई। उसने जांच के बाद इस खबर को फ़र्ज़ी बताते हुए ट्वीट कर दिया
PIB के इस ट्वीट के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आने लगी। दरअसल पहले भी दैनिक भास्कर इसरो के वैज्ञानिकों को वेतन न मिलने की झूठी खबर चला चुका है।
PIB के इस ट्वीट के तुरंत बाद भास्कर समूह ने भ्रामक ट्वीट को डिलीट करते हुए भूल सुधार संबंधी नया ट्वीट जारी कर दिया है।
लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा ठंडा नही पड़ा और 15 अगस्त के दिन सेना से संबंधित फ़र्ज़ी अफवाह फैलाने पर कारवाई करने के लिए होम मिनिस्टर को टैग करते हुए ट्वीट कर रहे है।
जो भी है लेकिन भास्कर समूह को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस तरह सिर्फ माफी मांगकर किसी अफवाह को फैलाया नही जा सकता। खासतौर जब उसके साथ एक बड़ा पाठक वर्ग जुड़ा हो।
(NBC social media desk)