2022-23 में 53.67 लाख ने पहली बार भरा ITR, रिकॉर्ड 16% ज्यादा टैक्सपेयर्स ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न

ITR 23 filing set a new record this financial year

बिज़नेस डेस्क, 1Aug

इनकम टैक्स विभाग के अनुसार इस बार 31 जुलाई 2023 को एक ही दिन में 64.33 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया. डिपार्टमेंट ने बताया कि 53.67 लाख ऐसे इनकम टैक्स रिटर्न ऐसे हैं जो पहली बार टैक्सपेयर्स ने दाखिल किया है. इससे संकेत साफ है कि टैक्सबेस की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

टैक्स विभाग ने बताया कि 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न में से 49.18 फीसदी या 3.33 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर -1 फॉर्म के जरिए रिटर्न भरा है. 81.12 लाख या 11.97 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-2 के जरिए रिटर्न भरा है. 75.40 लाख या 11.13 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-3 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न भरा है. 1.81 करोड़ या 26.77 फीसदी आईटीआर -4 के जरिए रिटर्न भरा गया है. 6.40 लाख या 0.94 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर 5 से 7 के जरिए रिटर्न दाखिल किया है. 

https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1686390564596633600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1686390564596633600%7Ctwgr%5Ea5ca83ed4832cba35f11629baccd2baf7077bf18%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-22072030802678828667.ampproject.net%2F2307150128000%2Fframe.html

6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न में से 49.18 फीसदी या 3.33 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर -1 फॉर्म के जरिए रिटर्न भरा है. 81.12 लाख या 11.97 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-2 के जरिए रिटर्न भरा है. 75.40 लाख या 11.13 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर-3 के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न भरा है. 1.81 करोड़ या 26.77 फीसदी आईटीआर -4 के जरिए रिटर्न भरा गया है. 6.40 लाख या 0.94 फीसदी ऐसे टैक्सपेयर्स हैं जिन्होंने आईटीआर 5 से 7 के जरिए रिटर्न दाखिल किया है. 


जो टैक्सपेयर्स 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाये वे 31 दिसंबर 2023 तक बिलेटेड आईटीआर फाइल कर सकते हैं. लेकिन उन्हें 5,000 रुपये पेनल्टी भरना होगा. जिनकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है उन्हें 1,000 रुपये पेनल्टी भरना होगा. 

Related Articles

Back to top button