बिशू सिंहnewszone
मुझे लगा था शायद अपने आदर्श अमिताभ जी की मिमिक्री करते करते असल जिंदगी में भी उनकी नकल उतार रहे होंगे। एक दिन हॉस्पिटल में लंबा समय बिताकर उन्ही की तरह वापस जरूर आएंगे। लेकिन अफसोस ……..
स्टेज शो में भाषा और हाव भाव से इलीट क्लास के अवधी अंदाज़ सिखाने वाले, हंसाकर लोटपोट कर देने वाले हम सब के चहेते राजू श्रीवास्तव को विनम्र श्रद्धांजलि।