जब दौड़ते हुए जिलाधिकारी रायबरेली बच्ची की मदद के लिए आवास से आए बाहर

जिलाधिकारी ने दिखाई सदाशयता, बीमार बच्ची की मदद को आगे आये

जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों को लगाई कड़ी फटकार, इमरजेंसी में बाहर से इंजेक्शन लिखे जाने पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएमएस जिला चिकित्सालय को सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिए निर्देश

रायबरेली -

(आशीष पाठक)

एक बार फिर जिला चिकित्सालय की लापरवाही आई सामने 48 घंटे से मरीज को देखने नहीं पहुंचे डॉ प्रदीप अग्रवाल मरीज को लेकर डीएम आवास के सामने परिजनों के साथ समाजसेवी संतोष पांडे पहुंचे, संवाददाता आशीष पाठक ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सबसे पहले जिलाधिकारी को ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी एवम् मौके पर डटे रहे जैसे ही जिलाधिकारी के संज्ञान में बात आई वह दौड़ते हुए अपने आवास से बाहर आए और फौरन मरीज बच्ची को सबसे पहले चिकित्सालय में भर्ती करवाया उसके बाद सब की बात सुनी एवं डॉक्टरों को कड़ी फटकार भी लगाई एक और मामला फिर से सामने आया इमरजेंसी में बाहर से इंजेक्शन लिखने का जिसमें जिलाधिकारी रायबरेली ने तत्काल जिस डॉक्टर की ड्यूटी उस वक्त थी सीएमएस सीएमओ सबको आवास पर बुलाया ।

आज जिस तरह जिलाधिकारी रायबरेली दौड़ते हुए बच्ची की मदद की ओर आगे आएं उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है परंतु जिला चिकित्सालय रायबरेली के डॉक्टर अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके लिए जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपना लिया है और सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे वह भी चालू अवस्था में तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए।

आज समाजसेवी संतोष पांडे एक मरीज बच्ची को, जिसका इलाज 48 घंटे से नहीं हो रहा था, उसको लेकर जैसे ही जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचे अधिकारियों में हड़कंप सा मच गया जिलाधिकारी रायबरेली ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर बुलाया और फटकार लगाई एवं उसके तुरंत बाद जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जहां पर उनको कई कमियां भी मिली जिसके लिए उन्होंने कार्रवाई करने को भी कहा एवं सीएमएस रायबरेली को मरीजों के साथ उचित व्यवहार करने के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया

बाहर से इंजेक्शन लिखे जाने का मामला जिला अधिकारी के सामने आया तो उन्होंने कहा कि मेरे सामने यह मामला आया है जिसके लिए मैं उचित कार्रवाई करूंगा और सख्त से सख्त कदम जो मुझसे हो सकता है वह उठाऊंगा आम जनमानस को अगर दिक्कत होती है तो वह दिक्कत उन्हें भी होती है वह मैं समझ रहा हूं मैं आम जनमानस के लिए सदैव खड़ा मिलूंगा आप अपनी समस्याओं को निसंकोच मेरे सामने रख सकते हैं इसको सुनते ही वहां पर मौजूद मरीजों के तीमारदारों ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के जिंदाबाद नारे लगाने शुरू कर दिए हैं मरीजों के तीमारदारों ने कहा कि हमें ऐसे ही जिलाधिकारी की जरूरत है जो तत्काल कार्रवाई करते हैं तीमारदारों ने जिलाधिकारी रायबरेली का आभार व्यक्त किया।।।।।

आशीष पाठक

Related Articles

Back to top button