हरदोई. यूपी के हरदोई जिले के कछौना कस्बे में तैनात एक सिपाही ने पॉवर हाउस पर तैनात एक लाइनमैन को चौराहे पर पीट दिया. इससे नाराज होकर बिजली कर्मियों ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बाधित कर दी. नाराज कर्मियों को कोतवाली के जिम्मेदार दरोगाओं ने पहुंचकर समझाया जिसके बाद करीब 2 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. भीषण गर्मी में बिजली बाधित होने से कस्बा व क्षेत्रवासी परेशान रहे, जिसे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक कछौना कस्बे के पुराने पॉवर हाउस पर तैनात अनिल कुमार कलौली गांव में खराब हुई बिजली लाइन ठीक करने गया था. लाइनमैन अनिल कुमार बिजली के पोल में खराबी ठीक करके वापस आ रहा था. इस बीच चौराहे पर कोई फॉल्ट की सूचना मिली. आरोप है कि यहां चौराहे पर मौजूद एक सिपाही विवेक ने लाइनमैन को पीटना शुरू कर दिया. लाइनमैन अनिल ने बताया भी कि वह बिजली कर्मी है. इसके बाद भी उसको पीटा गया.
इसके बाद नाराज होकर बिजली कर्मियों ने सम्पूर्ण लीडरों के बिजली सप्लाई बंद कर दी और पॉवर हाउस पर नारेबाजी शुरू कर दी. बिजली कर्मी सिपाही पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस बल के साथ पॉवर हाउस पहुंचे. नाराज बिजली कर्मियों को किसी तरह से समझाया बुझाया और सिपाही पर कार्यवाही कराने की बात कहकर बिजली सप्लाई चालू की मांग की. इस दौरान करीब 2 घंटे पूरे कस्बे के साथ 246 गांवों की बिजली बाधित रही भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान रहे.