Nbc, Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सीतापुर रोड पर बक्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में 6000 एकड़ में एक बड़ी टाउनशिप विकसित करने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सीतापुर रोड पर बक्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में 6000 एकड़ में नई टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है. इसके लिए जमीन का सर्वे शुरू कर दिया गया है. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है.
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. यह परियोजना लखनऊ के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. सचिव विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी ने काम शुरू कर दिया है।जबकि मुख्य नगर नियोजक कौशवेन्द्र गौतम, प्रभारी अधिकारी अर्जन तथा जोन पांच के अधिशासी अभियन्ता इसके सदस्य बनाए गए हैं। चकबंदी अधिकारी अर्जन को संयोजक बनाया गया है। कमेटी को शीघ्र जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
एलडीए ने इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चिन्हित कर ली है. इनमें भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं. यानी इन गांवों की जमीन को योजना के लिए चुना गया है.
इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) गोमती नगर विस्तार इलाके में सरसावा गांव में 2000 फ्लैट बनाने की योजना लाया था. इस योजना के तहत इलाके में आशियाना बनाने का एक अच्छा मौका दिया था. नई योजना में एलडीए ने खुद फ्लैट नहीं बनाए बल्कि निजी बिल्डर और कंपनियों को जमीन दी थी .
इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट मिल सकेंगे, जिससे शहर का सुनियोजित विस्तार तेजी से हो सकेगा।
newszone, lko