NEET Result Controversy: देशभर से लगभग 24 लाख उम्मीदवार 05 मई 2024 को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में बैठे थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर लाखों युवाओं के लिए देश की सबसे टफ परीक्षा में से एक नीट यूजी को सुचारू ढंग से कराने की जिम्मेदारी थी, लेकिन नीट रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवार नीट की शुचिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. एनटीए पर आरोप लगाने वाले उम्मीदवारों में नीट में अच्छा स्कोर पाने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं.नीट रिजल्ट में 720 में से 715 अंक लाने वाले केशव सौरभ सामदर्शी का कहना है कि इतने अच्छे मार्क्स लाने पर भी एनटीए रैंक अच्छी नहीं दे रहा, एनटीए ट्रांसपेरेंसी नहीं दिखा रहा, केवल खुद को डिफेंड कर रहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. सभी को ग्रेस मार्क्स दिए जा रहे हैं, जिनके 613 मार्क्स थे उन्हें 720 मार्क्स दे दिए गए हैं.
NEET UG 2024 Exam: नीट यूजी परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी. मेडिकल फील्ड से अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम को निकालने के लिए कड़ी मेहनत की थी, इस साल की परीक्षा में 56.4% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इन सभी स्टूडेंट्स को कटऑफ के आधार पर मेडिकल कॉलेज दिया जाएगा.