हर सरकार में महत्व रखने वाले आईएएस नवनीत सहगल की सेवा को मिलेगा विश्राम

Senior ias navneet sehgal retires on july 23

31जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है सहगल…

बसपा, सपा और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहे आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और यूपीडा के एसीईओ व 2010 बैच के आईएएस शिरीश चंद्र वर्मा 31जुलाई23 को रिटायर होंगे। सहगल करीब 35 वर्ष लंबी प्रशासनिक सेवा पूरी कर सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पिछले 11 माह से वह अपेक्षाकृत कम महत्व के अपर मुख्य सचिव, खेल के पद पर तैनात थे।

1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। तब पंचम तल पर वे सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते थे। हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा तैनाती दे दी गई। दो वर्ष ही पूरे हुए थे वह 2014 में मुख्य धारा में पुनः लौटे।

सीएम अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक रहे नवनीत सहगल के पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही। यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी संभाली थी।

Related Articles

Back to top button