2022 चुनाव का श्रीलंका कनेक्शन, प्रचार गीत हुआ वायरल

पार्टियों के बीच छिड़ी सुरों की जंग, हैशटैग के साथ डिजिटल प्रचार अभियान हुआ शुरू, ‘यूपी में सब बा’ गा रहे भाजपा के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी.


UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोंक रहीं राजनीतिक पार्टियों के बीच सुरों का संग्राम छिड़ गया है. रोचक हैशटैग, जोशीली धुन और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ डिजिटल दुनिया में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. ये दल अपनी-अपनी नीतियों के प्रचार और विरोधियों पर शब्द बाण छोड़ने के लिए तरह-तरह के गीतों का सहारा ले रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, सपा और अब आम आदमी पार्टी ने भी यूपी चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है.

https://twitter.com/vsreekumarnair/status/1482413897680400388?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1482413897680400388%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Felection%2Fup-assembly-elections%2Fup-chunav-2022-bjp-new-campaign-song-on-sri-lankan-song-manake-mage-hite-video-went-viral-rkt

भाजपा ने यूपी के लिए प्रचार गीत जारी किया है, जो लोकप्रिय श्रीलंकाई गाना ‘मणिके मागे हिथे’ पर आधारित है जिसे योहानी डी सिल्वा ने गाया है. भाजपा के प्रचार गाने के बोल हैं, ‘सबकी मन की यह भाषा, यहां दो-दो हैं आशा, यही मोदी, यही योगी, उपयोगी, सहयोगी’. इसके साथ ही गाने में राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों, ‘दंगा मुक्त’ पांच साल, बिजली आपूर्ति में सुधार और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रेखांकित किया गया है. इस गाने को भाजपा और उसके नेताओं ने पिछले सप्ताह अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया. ‘आयेगी फिर से भाजपा’ शीर्षक से भी गाना जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button