आशीष पाठक
रायबरेली
आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव आज सकुशल संपन्न हुआ जिसमें जनपद रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा के विधायक राकेश सिंह ने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी विधानसभा के तहत आने वाले हरचंदपुर ब्लॉक, सताव ब्लॉक, खीरों ब्लॉक की सीट पर भाजपा का परचम लहराने में पूरी तरीके से सहयोग किया व अपने युवा साथियों के साथ दिन रात मेहनत करके यह कार्य करके दिखाया है युवा समाजसेवी यदुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पुत्तू सिंह( जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि) ने कहा कि हरचंदपुर विधायक भैया राकेश सिंह ने यह बहुत बड़ा कार्य किया है जिससे तीनों ब्लॉक की सीट भाजपा को मिल सकी हैं जिसके लिए हरचंदपुर विधानसभा के समस्त जनता जनार्दन व बीडीसी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद है।।।।।